Suzuki अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access भारत में जून 2025 के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह स्कूटर 1.10 लाख रुपये की अनुमानित कीमत पर आएगा और इसमें 95 किमी की रेंज के साथ कई स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे।
हरियाणा के गुरुग्राम प्लांट में 23 मई से इसका प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, Suzuki e-Access को Bharat Mobility Expo 2025 में पहली बार दिखाया गया था।
पावरफुल परफॉर्मेंस और बैटरी
Suzuki e-Access में 4.1kW का मोटर लगा है जो स्कूटर को 71 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। इसमें 3.07kWh का LFP बैटरी है जो 95 किमी की IDC रेंज प्रदान करती है।
बैटरी चार्जिंग की बात करें तो फास्ट चार्जर से 2 घंटे 12 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है, जबकि पोर्टेबल चार्जर से 6 घंटे 42 मिनट का समय लगता है। रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से चलते समय बैटरी चार्ज भी होती रहती है।
स्मार्ट फीचर्स
e-Access में 5 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। Suzuki Ride Connect-E ऐप के जरिए टर्न-बाई-टर्न नेवीगेशन, कॉल/SMS अलर्ट, और अन्य स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।
कीलेस स्टार्ट फीचर से दूर से ही स्कूटर ऑन कर सकते हैं। तीन राइडिंग मोड्स – Eco, Ride A, और Ride B के साथ रिवर्स मोड भी दिया गया है।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
Suzuki e-Access का डिजाइन Access 125 से मिलता-जुलता है लेकिन यह ज्यादा शार्प और स्टाइलिश है। LED हेडलाइट, एलॉय व्हील्स, और प्रीमियम फिनिश के साथ तीन ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे